1

 अंत्योदय अन्न योजना क्या है ?(What is Antyodaya Anna Yojana?)
| सरकारी योजना | गरीबी रेखा राशन कार्ड  योजना
Antyodaya-Anna-Yojana
Antyodaya-Anna-Yojana





अंत्योदय अन्न योजना का उद्देश्य क्या है ?

गरीबी रेखा से नीचे की आबादी के निर्धनतम वर्ग के बीच भुखमरी को कम करना इस  'अंत्योदय अन्न योजना' का मुख्य उद्देश्य है इसमें अनेक प्रकार के वर्ग है जो की गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन यापन कर रहे है | उनके पास दो वक्त भर पेट भोजन की सुविधा नहीं है इसलिए इस योजना को शुरू किया गया | 

अंत्योदय अन्न योजना कब शुरू की गई और किसके लिए शुरू की गई ?

एक करोड़ निर्धनतम परिवारों के लिए दिसम्बर, 2000 में 'अंत्योदय अन्न योजना' शुरू की गयी थी| इसमें देश के उन परिवार को समलित किया गया जो गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन यापन कर रहे है | इसने गरीब ,दिव्यांग ,बुजुर्ग,छोटा व्यवसाय करने वाले लोग शामिल है  
                         ऐसे लोग जो इस वर्ग के अन्तरगर्त आते है | उन्हें 2 रुपये प्रति किलोग्राम गेहूं और 3 रुपये प्रति किलोग्राम चावल की अत्यधिक राजसहायता प्राप्त होगी | सरकार के आदेश पर जो प्रारंभ में 25 किलोग्राम प्रति परिवार प्रति माह था, उसे 1 अप्रैल, 2002 से बढ़ाकर 35 किलोग्राम प्रति परिवार प्रति माह कर दिया गया है।

अंत्योदय अन्न योजना किसके लिए लाभकारी है ?

         गरीबी रेखा से नीचे के जीवन यापन कर रहे 50 लाख अतिरिक्त परिवारों को शामिल करके सरकार ने 2003-04 में अंत्योदय अन्न योजना का विस्तार किया गया था, इसमें वे परिवार शामिल किए गए थे, जिनकी मुखिया विधवा अथवा असाध्य रोगी या दिव्‍यांग व्‍यक्ति अथवा 60 वर्ष या उससे अधिक की आयु के व्‍यक्ति थे और जिनकी जीविका का सुनिश्चित साधन नहीं था या जिन्हें कोई सामाजिक सहायता  प्राप्त नहीं थी। इसके लिए सरकार के द्वारा  दिनांक 3 जून, 2003 के आदेश को जारी किए गए थे। इस वृद्धि के साथ अंत्योदय अन्न योजना के अधीन 1.5 करोड़ परिवार (अर्थात् गरीबी रेखा से नीचे का 23%) कवर हो गए हैं।
               इन परिवारों की पहचान करने के लिए सरकार ने लोगो को इन श्रेणी द्वारा बाँटा  गया था | 
ग्रामीण और शहरी, दोनों क्षेत्रों में छोटे किसान,भूमिहीन कृषि श्रमिक, मोची, बुनकर, लोहार, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले जैसे ग्रामीण रिक्शा चालक,दस्तकार और कुली, हथठेला चालक, कबाड़ी,  फल और फूल विक्रेता,कुम्हार,  संपेरे,मोची जैसे अनौपचारिक क्षेत्र में दिहाड़ी आधार पर जीविका अर्जित करने वाले व्‍यक्ति, निराश्रित और इसी प्रकार की अन्य श्रेणियों के परिवार।
वे परिवार, जिनकी मुखिया विधवाएं अथवा असाध्य रोग ग्रस्त व्‍यक्ति/दिव्यांग व्यक्ति/60 वर्ष अथवा उससे अधिक की आयु के व्‍यक्ति या परिवारविहीन अकेली महिला अथवा अकेला पुरुष, जिन्हें सामाजिक सहायता प्राप्त नहीं है अथवा जिनकी जीविका का कोई सुनिश्चित साधन नहीं है। (ग) विधवा अथवा असाध्य रोग से ग्रस्त व्यक्ति अथवा 60 वर्ष अथवा उससे अधिक की आयु के व्‍यक्ति या परिवारविहीन अकेली महिला अथवा अकेला पुरुष, जिन्हें सामाजिक सहायता प्राप्त नहीं है अथवा जिनकी जीविका का कोई सुनिश्चित साधन नहीं है। (घ) सभी आदिम जनजातीय परिवार।

अंत्योदय अन्न योजना लाभ के लिए आवेदन कैसे करे ?

अंत्योदय अन्न योजना के लिए आवेदन

क्रमांक स्टेट आवेदन लिंक
1. आंध्र प्रदेश यहाँ आवेदन करें
2. बिहार यहाँ आवेदन करें
3. छत्तीसगढ़ यहाँ आवेदन करें
4. दिल्ली यहाँ आवेदन करें
5. गुजरात यहाँ आवेदन करें
6. हरियाणा यहाँ आवेदन करें
7. हिमाचल प्रदेश यहाँ आवेदन करें
8. जम्मू कश्मीर यहाँ आवेदन करें
9. झारखण्ड यहाँ आवेदन करें
10. कर्नाटक यहाँ आवेदन करें
11. केरला यहाँ आवेदन करें
12. मध्य प्रदेश यहाँ आवेदन करें
13. महाराष्ट्र यहाँ आवेदन करें
14. ओडिशा यहाँ आवेदन करें
15. पंजाब यहाँ आवेदन करें
16. राजस्थान यहाँ आवेदन करें
17. तमिलनाडु यहाँ आवेदन करें
18. उत्तर प्रदेश यहाँ आवेदन करें
19. उत्तराखंड यहाँ आवेदन करें
20. वेस्ट बंगाल यहाँ आवेदन करें

अंत्योदय अन्न योजना आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन से है ?

अंत्योदय अन्न योजना के लिए आवेदक को कुछ जरुरी दस्तावेज़ की जरुरत पड़ेगी जिसकी सूची नीचे दी गई है जिसकी सहयता से आप आसानी से अंत्योदय अन्न योजना  राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है | 
  • आधार कार्ड,वोटर कार्ड 
  • आवेदक का चयन अन्त्योदय राशन कार्ड सम्बंधित अधिकारी द्वारा किया गया हो 
  • आवेदक के इस आशय से सम्बंधित एक शपथपत्र कि उसने पहले कोई राशन कार्ड धारण नहीं किया है।
  • आवेदक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला होना चाहिए।
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • संबंधित पटवारी द्वारा जारी किया लाभार्थी का आय प्रमाण पत्र

अंत्योदय अन्न योजना के लाभ क्या है ?

अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत सरकार कम दर पर BPL परिवारों को राशन प्रदान कर रही है।जिससे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर ररहे लोगो को भर पेट भोजन प्राप्त हो सके ये योजना अटल बिहारी बाजपाई जी ने अपने कार्यकर मे  शुरू की थी इसे केंद्र सरकर द्वारा गरीबो की मदद के उद्देश्य से बनाया गया था | धीरे धीरे इसे भारत के हर राज्य मे  शुरू किया जा रहा है जिससे गरीब ,दिव्यांग ,विधवा ,बुजुर्ग ,असहाय व्यक्ति ,इस योजना का लाभ ले सके और सरकार के इस प्रयास से ये योजना लोगो के लिए बहुत लाभप्रद साबित हुई है | 

अंत्योदय अन्न योजना किन किन राज्य मे शुरू हो चुकी है ?

अंत्योदय अन्न योजना किन किन राज्य मे  शुरू है उसकी जानकारी आप ऊपर दिए हुए आवेदन लिंक पर  क्लिक करके प्राप्त कर सकते है | 


Post a Comment

Previous Post Next Post